उन्नाव, जून 23 -- उन्नाव, संवाददाता। उमस भरी गर्मी के बीच शहर के दो समेत तीन सब स्टेशनों में रविवार रात अघोषित बिजली कटौती से लगभग 22 हजार उपभोक्ता बेहाल रहे। ट्रिपिंग और फाल्ट से शहरी क्षेत्र में 19 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 घंटे तक कटौती हो रही है। सोमवार अलसुबह आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। शहर के पीडी नगर उपकेंद्र से जुड़े फीडरों में रविवार को दिनभर फिर देर रात तक ट्रिपिंग के चलते कई बार बिजली की आवाजाही हुई। गौजौली में 33 केवी लाइन टूटी तो तीन सब स्टेशन बंद हुए। वहीं, सिटी इब्राहिम बाग उपकेंद्र से जुड़े शहर के आठ वार्डों में लोग कहीं लो वोल्टेज तो कहीं एक फेस न होने से रात भर गर्मी से बेहाल रहे। रात में समस्या तब और बढ़ गई, जब उमस बढ़ने पर लोड बढ़ना शुरू हुआ। लोगों ने एसी-कूलर का सहारा लिया तो फॉल्ट शुरू हो गए। इध...