बदायूं, जून 14 -- बदायूं, संवाददाता। भीषण गर्मी के बीच बिजली की मांग बढ़ने से जिले की बिजली व्यवस्था लड़खड़ा गई है। शहर हो या गांव जहां रात को बिजली कटौती न की जा रही हो। इसके अलावा फॉल्ट, ट्रिपिंग व बार-बार होने वाली रोस्टिंग के कारण लोगों की रात की नींद में खलल पड़ने लगा है। गुलड़िया फीडर के गांव हथिनीभूड़ में पिछले 15 दिन से बिजली ठप है। इसके अलावा कादरचौक, दातागंज, आसफपुर, बिनावर, उसावां, सहसवान, उझानी आदि इलाकों में भी भीषण बिजली संकट बना हुआ है। शहर में फॉल्ट और रोस्टिंग के नाम पर रोजाना जमकर बिजली कटौती की जा रही है। गुरुवार शाम से शुक्रवार रात तक आवास विकास, जोगीपुरा, अनाज मंडी, छह सड़का, पंजाबी कॉलोनी, लावेला चौक, आदर्श नगर, चित्रांश नगर, कबूलपुरा, चक्कर वाली सड़क, मढ़ई चौक में बार-बार बिजली कटौती होती रही। कुछ इलाकों में हर 10 स...