हजारीबाग, मई 21 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि प्री मानसून बारिश के दस्तक देते ही बिजली विभाग के दावे की पोल खुलनी शुरू हो गई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कट होने का सिलसिला शुरू हो गया है। तापमान बढ़ने के साथ बिजली कट होने से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मच गया है। आम जनता बिजली की आंख मिचौली से परेशान है। घरेलू कामकाज से लेकर व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। मच्छर और बिजली की आंख मिचौली लोगों की नींद पर आफत बनती जा रही है। मंगलवार को दिन में भी बिजली कटी रही। कई स्कूलों में समर वेकेशन शुरू हो गया है। लेकिन बच्चों को घर मे पढ़ाई में ध्यान लगाने में एकाग्रता की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आधारित उद्योग संचालित करने वाले व्यवसायी भी बिजली विभाग से त्रस्त है। मई महीने मे जुन जैसी उमस भरी गर्मी पड़ रही है। ज...