मुजफ्फर नगर, मई 13 -- ग्रामीण क्षेत्र में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है। जिसका मुख्य कारण बिजली कटौती है। बिजली कटौती होने के कारण सोलर पैनल काम नहीं कर रहा है। देहात क्षेत्र में दिन में करीब चार से पांच घंटे बिजली सप्लाई आ रही है, ऐसे में सोलर पैनल से निर्धारित बिजली यूनिट नहीं बन पा रही है। जिस कारण लोगों का बिजली बिल कम नहीं हो रहा है। बिजली कटौती के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के ऊपर छत पर लगे सोलर पैनल शोपीस बन कर रह गए है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सरकार की मुख्य योजनाओं में से एक है। यह योजना बिजली कटौती के कारण परवान नहीं चढ रही है। इस योजना के तहत दो किलोवॉट के सोलर पैनल लगने पर प्रतिमाह करीब 300 बिजली यूनिट बनाने का दावा किया जाता है। वहीं तीन किलोवॉट के सोलर पैनल लगने पर प्रतिमाह करीब 450 बि...