कन्नौज, अप्रैल 21 -- कन्नौज,संवाददाता। कन्नौज जिले में बिजली की भारी कटौती ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आलम यह है कि दिन में मात्र 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जिसके चलते मक्का किसान फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। पानी की कमी के कारण लहलहाती मक्के की फसल सूखने लगी हैं। फसल को सूखता देख किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं। किसान राजीव सैनी ने पीड़ा जताते हुए बताया कि इस समय मक्के की फसल को पानी की सख्त जरूरत है। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हमें पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। दिन में मुश्किल से 5-6 घंटे बिजली आती है वह भी टुकड़ों में। इतने कम समय में ट्यूबवेल चलाकर पूरे खेत की सिंचाई करना असंभव है। किसान चुन्ना, गुड्डू कश्यप, पवन कुमार, अक्षय कश्यप आदि ने कहा कि बिजली न होने से ट्यूबवेल बंद पड़े हैं औ...