पीलीभीत, जुलाई 4 -- बीसलपुर, संवाददाता। व्यापार फैंस क्लब के व्यापारियों की बैठक में बिजली कटौती की समस्या उठाई गई। विधायक को समस्या से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की गई। बीसलपुर व्यापार फैंस क्लब की बैठक को संबोधित करते हुए व्यापारी नेता शिवेन्द्र शुक्ला ने कहा कि शहर में विद्युत व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है। बिजली के पोल व तार पड़े हैं जिससे दुर्घटना होने का डर है। लाइट व्यवस्था का शेड्यूल सही नहीं है। वोल्टेज सही नहीं है। व्यापारियों विधायक विवेक वर्मा को समस्या से अवगत कराते हुये बिजली कटौती बंद कराए जाने की मांग की। बैठक में जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, रामपाल गुप्ता, हर्षित गुप्ता, अनुभव अवस्थी, सुशील राजपूत, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...