बदायूं, जुलाई 13 -- बदायूं, संवाददाता। शहर में बिजली संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सुबह से रात तक हर घंटे में 15 से 20 मिनट की बिजली कटौती की जा रही है। बिजली की ट्रिपिंग व वोल्टेज के उतार चढ़ाव से घरों में लगे विद्युत उपकरणों के फुंकने का खतरा बना हुआ है। अनियमित बिजली आपूर्ति से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिजली संकट को लेकर उपभोक्ताओं में रोष पनपने लगा है। शुक्रवार रात शहर के कई मोहल्लों में हर घंटे में 15 से 20 मिनट तक बिजली कटौती जारी रही। बिजली की अघोषित कटौती लोगों को अब अखरने लगी है। लोगों का कहना है कि बारिश के बाद से खपत में काफी कमी आई है। इसके बाद भी शहर से गांव तक जमकर कटौती हो रही है। कभी फॉल्ट के नाम पर तो कभी ऊपर से कटौती के नाम पर बिजली काटी जा रही है। इस समस्या को लेकर लोगों का धैर्य जबाब देने लगा है। लो...