नोएडा, मई 27 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में लगातार हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। भीषण गर्मी के बीच बिजली की अनियमित आपूर्ति ने न केवल आम नागरिकों, बल्कि खिलाड़ियों और व्यापारियों को भी परेशानी में डाल दिया है। नोएडा स्टेडियम में सोमवार रात आठ बजे से बिजली गुल होने के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्टेडियम में अंधेरा छा जाने से कई खिलाड़ी अपने प्रशिक्षण को बीच में ही रोकने को मजबूर हो गए। सेक्टर 71 में भी मंगलवार को पेड़ों की छंटाई के लिए घोषित शटडाउन लिया गया, जिससे सुबह से ही बिजली आपूर्ति बाधित रही। इस शटडाउन की वजह से स्थानीय निवासियों को गर्मी में पसीना बहाना पड़ा। बिना बिजली के पंखे और कूलर बंद होने से घरों में रहना मुश्किल हो गया। स्थानीय निवासी बृजेश गुर्जर ने बताया कि ...