रुडकी, मई 30 -- भगवानपुर। बिजली की समस्या को देखते हुए भगवानपुर विधायक ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर शुक्रवार को 33 केवी का बिजलीघर बनाए जाने को लेकर भूमि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए कुछ समय पहले क्षेत्र के गांव छांगा माजरी में 33 केवी के बिजलीघर बनाए जाने के लिए प्रस्ताव किया था। इसमें शुक्रवार को उन्होंने ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर भूमि का निरीक्षण किया। भूमि का निरीक्षण करते हुए भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने कहा कि यह बिजलीघर बनने से क्षेत्र के करीब 30 से 40 गांव को लाभ मिलेगा। निरीक्षण के दौरान ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रशांत पंत, ईई आशुतोष तिवारी, एसडीओ अनुज कुमार, नीता,...