फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 18 -- कायमगंज, संवाददाता किसानों ने तहसील में जाम, कटान, बिजली कटौती से राहत समेत कई समस्याओं के समाधान की मांग की। भारतीय किसान यूनियन स्वराज गुट के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को नौ सूत्री ज्ञापन भेजा। किसानों ने खासतौर पर नहरों में समय से पानी छोड़े जाने और खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग उठाई। किसान ने वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में छूट बहाल करने, बिजली की अघोषित कटौती समाप्त करने, अन्ना गौवंश को गौशालाओं में भिजवाने, नगर में बढ़ते जाम से निजात दिलाने तथा फुटपाथों से अतिक्रमण हटवाने की मांग की। इसके अलावा किसानों ने गंगा कटान से प्रभावित खेतों को बचाने के लिए पक्का परको पाइन निर्माण, बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, नीची पुलियों को ऊंचा कर नए सिरे से ब...