श्रावस्ती, जुलाई 14 -- समस्या -दो दिन में पांच घंटे भी नहीं मिली बिजली -बेपटरी चल रही क्षेत्र की बिजली आपूर्ति श्रावस्ती, संवाददाता। सिरसिया क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति पिछले तीन दिनों से बेपटरी चल रही है। तीन दिन में लोगों को मुश्किल से सात घंटे भी बिजली नसीब नहीं हुई है। सोमवार को लोगों के इनवर्टर, मोबाइल डिस्चार्ज होकर बंद पड़ गए और पूरा दिन क्षेत्र की बिजली गुल रही। सिरसिया क्षेत्र में बिजली उपकेन्द्र घोलिया से बिजली आपूर्ति की जाती है। अनियमित बिजली कटौती यहां आम बात है। लेकिन पिछले तीन दिनों से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त चल रही है। शनिवार को दिन भर गुलरा फीडर से बिजली आपूर्ति ठप रही। शाम को बिजली आपूर्ति बहाल हुई। लेकिन आधी रात बाद फिर से बिजली गुल हो गई। रविवार को सुबह कुछ घंटे लोगों को बिजली आपूर्ति मिली। इसके बा...