भदोही, जून 14 -- ऊंज, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत पावर हाउस वहिदा नगर से जुड़े दर्जनों गांव में आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। मनमानी कटौती उपभोक्ताओं को निजात नहीं मिल पा रहा है। अघोषित कटौती से रातों की नींद व दिन का चैन हराम हो गया है। क्षेत्र के नवधन, सीकीचौरा, ऊंज, कुरमैचा, दौरियाहीं, सुभाष नगर, वहिदा, बिंद नगर, केवटाही समेत सैकड़ों गांव में बिजली आपूर्ति बेपटरी हो गई है। बिजली कब आएगी और कब ट्रिप कर जाएगी इसका कोई मानक नहीं रह गया है। ध्वस्त हुई बिजली आपूर्ति से ग्रामीणों का रातों की नींद और दिन का चैन हराम हो गया है। दिन में तो किसी तरह लोग समय काट ले रहे हैं लेकिन रात्रि में उमस भरी गर्मी से लोगों की बेचैनी बढ़ जा रही है। मनमानी कटौती के बीच लो वोल्टेज कोढ़ में खाज साबित हो रही है। इससे घरों में लगा विद्युत उपकरण कूलर, पंखा, एसी व फ्रीज...