लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- हरिहरपुर गांव में महीनों से लाइट न मिलने की वजह से त्रस्त ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। करीब 150 ग्रामीण शुक्रवार को एसडीओ विद्युत के चैम्बर में जा डटे। इनके साथ में सपा नेता क्रान्ति कुमार सिंह, इकरार खान, सर्वजीत सिंह आदि सपाई मौजूद रहे। वार्ता के दौरान एसडीओ ने ग्रामीणों की बात उच्चाधिकारियों से कराई। ग्रामीणों की शनिवार से धरना देने की बात सुनकर एसडीओ ने अतिशीघ्र विद्युत सुचारू रूप से चालू करने का आश्वाशन दिया। मोहम्मदी कस्बे से सटे गांव हरिहरपुर के गांव से आए लोगों ने बताया कि उक्त गांव में 60 विद्युत कनेक्शन हैं, जिस पर 16 का ट्रान्सफार्मर कार्यरत था। आए दिन फाल्ट की वजह से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही थी, मोबाइल चार्ज भी नहीं कर पा रहे थे, बरसात का मौसम होने के चलते विषधरों का खतरा बढ़ गया था। बिजली उप...