लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- बिजली की अनियमित आपूर्ति और लगातार हो रही लो-वोल्टेज की समस्या से त्रस्त किसानों का गुस्सा अब फूट पड़ा है। रविवार को क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों ने एकजुट होकर मुबारकपुर बिजली उपकेन्द्र का घेराव किया और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों ने अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने लो वोल्टेज, बार-बार ट्रिपिंग और बेतहाशा बिजली कटौती जैसी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की। किसानों का कहना है कि धान की नर्सरी, सिंचाई और अन्य कृषि कार्यों के लिए इस समय लगातार बिजली की आवश्यकता होती है, लेकिन विभाग की लापरवाही से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई-कई घंटे बिजली गायब रहती है, और जब आती भी है तो वोल्टेज इतना कम होता है कि पंखा, पंप सेट और मोटर तक नही...