देवरिया, जुलाई 23 -- देवरिया/गौरीबाजार, हिन्दुस्तान टीम। भीषण गर्मी में जिले में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। बुधवार को बैतालपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं ने विद्युत कटौती से नाराज होकर सैकड़ों की संख्या में उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने केंद्र पर नारेबाजी करते हुए कार्यालय में ताला जड़ एसडीओ व जेई को बंधक बना लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता गौरीबाजार के समझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए। बैतालपुर उपकेंद्र के तीन फीडरों चौरीचौरा, बरपार व टाउन एरिया से जुड़े 30 गांव के लगभग 18 हजार उपभोक्ता जुड़े हैं। भीषण गर्मी में लगातार हो रही कटौती से बुधवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। नाराज़ क्षेत्रीय जनता व व्यापारी उपकेंद्र पर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि 24 घंटे में बम मुश्किल...