गोरखपुर, अप्रैल 10 -- गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बिजली आपूर्ति न होने से मरीजों का एक्स-रे नहीं हो सका। महावीर जयंती पर अवकाश होने के कारण गुरुवार को ओपीडी बंद रही। इसकी वजह से गंभीर मरीजों इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। गुरुवार को बारिश के कारण मेडिकल कॉलेज परिसर में दोपहर तक बिजली नहीं आई। इमरजेंसी में भर्ती मरीजों का नेहरू बि​ल्डिंग में ​स्थित रेडियोलॉजी विभाग में डिजिटल एक्सरे नहीं हो सका। इसकी वजह से मरीज परेशान रहे। दोहपर बाद बिजली आने पर एक्सरे शुरू हुआ। लेकिन, तब तक कई मरीज बिना एक्स-रे कराए ही लौट गए थे। रेडियोलॉजी विभाग कई बार जनेटर की मांग कर चुका है, लेकिन विभाग को जनरेटर नहीं मिला। एसआईसी डॉ. कंचन श्रीवास्तव ने बताया कि ​शिकायत आने पर तत्काल समस्या का समाधान किया गया। जल्द ही जनरेटर उपलब्ध कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...