रुद्रपुर, मई 22 -- रुद्रपुर, संवाददाता। गुरुवार को बिजली कटौती से त्रस्त व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। किच्छा बाईपास स्थित इंडस्ट्री एरिया के व्यापारियों ने ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता (एसई) शेखर चंद्र त्रिपाठी का घेराव कर बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की। एसई ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने कहा कि रोजाना आठ से दस घंटे तक बिजली कट जाती है, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। बहुत सी इंडस्ट्री ऐसी हैं कि मशीनों को स्टार्ट करने में 20 से 30 मिनट का समय लग जाता है और इस बीच फिर से बिजली चली जाती है। इससे उत्पादन में भारी गिरावट हो रही है, जिसका सीधा नुकसान व्यापारियों को हो रहा है। डीजल जेनरेटर चलाने में बिजली बिल से भी ज़्यादा खर्च आ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि बार-बार लाइट जाने और ल...