रुद्रपुर, मई 22 -- रुद्रपुर। बिजली कटौती से त्रस्त व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार को किच्छा बाईपास स्थित इंडस्ट्री एरिया के व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी का घेराव कर अपनी समस्याओं को रखा। व्यापारियों ने बताया कि रोजाना 5 से 6 घंटे तक बिजली कट जाती है, जिससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। डीजल जेनरेटर चलाने में बिजली बिल से भी ज़्यादा खर्च आ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि बार-बार लाइट जाने और लो वोल्टेज की समस्या से कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। एक दिन में 8 से 10 बार बिजली जाना आम बात हो गई है। व्यापारियों ने अधीक्षण अभियंता से समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। मौके पर अधीक्षण अभियंता ने विभागीय कर्मचारियों को बुलाया और व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली कटौती और ल...