हल्द्वानी, जनवरी 12 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। तल्ली हल्द्वानी के लोगों ने बिजली कटौती को लेकर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र समस्या का निस्तारण नहीं होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आए दिन बिजली की कटौती की जा रही है। रात को भी तीन बजे कटौती हो रही है। जिससे लोगों को ठंड में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पार्षद ने कहा कि स्मार्ट मीटर से परेशान उपभोक्ता विभागीय दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। पार्षद के मुताबिक अधिशासी अभियंता ऊर्जा निगम ने शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। चेतावनी देते हुए कहा कि सुनवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन होगा। जिसकी पूरी जवाबदेही विभागीय अ...