बिजनौर, जून 14 -- चंदक/मंडावर। बिजली कटौती से तंग कस्बा मंडावर के सैकड़ो नगर वासियों ने मंडावर विधुत उपकेन्द्र को घेरा। और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंडावर के युवा नेता व समाज सेवी अजमल उमर के नेतृत्व में कस्बावासीयो ने बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।मंडावर बिजली घर पर विधुत विभाग को गंभीर समस्या को लेकर लाइट,कट ऑफ, लो वोल्टेज़, तार, जलने, फ्यूज़,घंटो बिजली गुल रहना जैसी समस्याओं को दूर करने कों लेकर एसडीओ को अवरअभियंता के नाम ज्ञापन दिया गया। एसडीओ ने बताया है कि मंडावर बिजली की जितनी भी समस्या है उसे जल्द से जल्द दूर कराया जायगा।आपने जो सदस्य रखी है उनका निस्तारण भी जल्द किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...