आजमगढ़, जुलाई 24 -- आजमगढ़, संवाददाता। बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार की रात सोफीपुर और ओरा बिजली सबस्टेशन का घेराव किया। पांच दिनों से दोनों बिजली उपकेंद्रों से जुड़े लोगों को बमुश्किल आठ से दस घंटे बिजली मिल पा रही है। बिजली न मिलने से बीस हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है। उपकेंद्रों के जेई ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। सिधारी 132 केवी से निर्गत 33 केवी बिजली से सोफीपुर और विद्युत उपकेंद्र ओरा की विद्युत आपूर्ति होती है। पिछले पांच दिनों से केवल 8 से 10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जिससे उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है। पूरी रात बिजली गायब रहने से लोग परेशान हो गए हैं। सब स्टेशन ओरा के जेई ने बताया कि कर्मचारियों की कमी से फॉल्ट ठीक नहीं हो पा रहा है। वहीं, सोफीपुर सब स्टेशन के जेई प्रमोद कुमार ...