महाराजगंज, जून 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल विद्युत उपकेंद्र से संचालित बिजली उपभोक्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर अपना गुस्सा उपकेंद्र पर पहुंचकर उतारा। विद्युत उपकेंद्र पर एकत्र होकर दर्जनों उपभोक्ताओं ने अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि पिछले कई दिनों से बिना किसी सूचना के घंटों बिजली काटी जा रही है। इससे न केवल आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि दुकानदारों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाशिम, समसुज्जमा, संतोष शर्मा, अहमद, रामगोपाल यादव, शमशाद अली, हसमुद्दीन, समीर आदि ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में एसडीओ बीके जायसवाल ने बताया कि ऊपर से ही इमरजेंसी रोस्टिंग की वजह से बिजली कटौती हो रही है। शीघ्र ही बिजली स...