सुल्तानपुर, जून 12 -- यूपी में बिजली कटौती से हाहाकार मचा है। उधर, गुरुवार को सुल्तानपुर जिले में बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूटा। इस दौरान भीड़ जिले के असरोगा पावर हाउस पर पहुंचकर विरोध जताई। उधर, मामला गरम देख कर्मचारी स्टेशन छोड़कर फरार हो गए। इस भीषण गर्मी में लगातार बिजली की कटौती ने आम जनता के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बिजली व्यवस्था बेपटरी हो गई है। बीते 24 घंटे से लगातार बिजली न आने से नाराज़ दर्जनों ग्रामीणों ने असरोगा पावर हाउस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों का रुख देख उपकेंद्र पर मौजूद कर्मचारी मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि पावर हाउस पर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ गई। इस्लामगंज, शाहपुर, सरकंडे, ...