कन्नौज, अप्रैल 23 -- तालग्राम, संवाददाता। नलकूपों की अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों ने मंगलवार को हंगामा करते हुए कर्मियों को बाहर कर विद्युत उपकेंद्र पर ताला लगाकर नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि नलकूपों में मात्र तीन से चार घंटे बिजली दी जा रही है। पर्याप्त बिजली न मिलने से फसलों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। मक्का और मूंगफली की फसल सूख रही है। सूचना पर एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा बुझाकर शांत किया। तब जाकर किसानों ने उपकेंद्र का ताला खोला। मंगलवार को क्षेत्र के किशनपुर, मायापुरवा, चौखटा, मुंडला सहित आधा दर्जन गांव के किसान बिजली घर पहुंचें। शासनादेश के अनुसार बिजली आपूर्ति न होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करते हुए उपकेंद्र पर ताला जड़ दिया। किसानों का आरोप है कि नलकूप फीडरों को तीन से चार घंटे बिजली आपूर्ति की जा...