गोरखपुर, जुलाई 3 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोला इलाके में बिजली कटौती से परेशान एक उपभोक्ता सोमवार को बिजली केंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया। अब उस पर आरोप है कि उसने सरकारी काम में बाधा डाली और तोड़फोड़ भी की। बिजली कर्मी की तहरीर पर आरोपित राघवेंद्र मिश्रा उर्फ भोनू पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोला के मिश्रपुरा मदरिया निवासी शत्रुघ्न मिश्र ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को रात 9.30 बजे के लगभग भरसी गांव का रहने वाला राघवेंद्र मिश्रा उर्फ़ भोनू मिश्रा उपकेंद्र पर आया था। वह आते ही गाली देने लगा और ऑन ड्यूटी एसएसओ व अवर अभियंता को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए कंट्रोल रुम में रखे उपकरणों और मशीन के कल पुर्जों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। शोर सुनकर अन्य स्टाफ के जुटने ...