पीलीभीत, जुलाई 20 -- लालपुर। संवादाता गजरौला पावर हाउस के नचनी फीडर से जुड़े ग्रामीण उपभोक्ताओं ने लगातार बिजली कटौती से परेशान होकर शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि दिन-रात हो रही बिजली की आंख-मिचौली के कारण भीषण गर्मी में जीना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने सुधार होने पर बिजली घर को घेराव करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति की समस्या बनी हुई है। लेकिन विभाग और प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।ग्रामीणों ने सवाल उठाया कि आखिर कब तक उन्हें अंधेरे और गर्मी में रहने को मजबूर किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में रिंकू,राकेश,कल्याण,जगत सिंह, विदेश सिंह उर्फ लल्लू सि...