रुद्रपुर, अगस्त 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। त्योहारी सीजन में हो रही बिजली कटौती से व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया। नाराज व्यापारियों ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता (ईई) का घेराव कर प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो व्यापारी विभाग के कार्यालय की बिजली बंद कर तालाबंदी करेंगे। ईई ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली कटौती की समस्या का समाधान किया जाएगा। मुख्य बाजार में लगातार हो रही बिजली कटौती के विरोध में गुरुवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में व्यापारी अधिशासी अभियंता उमाकांत चतुर्वेदी के कार्यालय में पहुंच गए और जमीन पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने विभाग के जूनियर इंजीनियर की कार्यशैली को लेकर आरोप लगाए। व्यापार म...