गाज़ियाबाद, मई 16 -- गाजियाबाद। जनपद में शुक्रवार को भीषण गर्मी में कई इलाकों में छह घंटे तक बिजली घंटों गुल रही। मोदीनगर में पांच गांव के लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। जल्द समाधान के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। मोदीनगर में बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या सहित कई मांगों को लेकर भारतीय किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. बबली गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। किसानों ने कार्यालय पर ताला लगाकर दो घंटे तक एसडीओ का घेराव किया। तीन दिन के अंदर सभी मांगें पूरी होने का आश्वासन मिलने पर शांत हुए। अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने फोन पर ग्रामीणों को सोमवार तक सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से अफरातफरी मची गाजियाबाद के चंद्रपुरी मोहल्ले में शुक्रवार को ट्रांसफ...