गाज़ियाबाद, जुलाई 25 -- गाजियाबाद। लाल कुआं क्षेत्र में गुरुवार रात बिजली कटौती से नाराज लोगों ने विद्युत उपकेंद्र के सामने जीटी रोड पर जाम लगाकर हंगामा किया। विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। 10 कॉलोनी में दोपहर तीन बजे से शुक्रवार सुबह तक बिजली कटौती रही। भूमिगत लाइन में फॉल्ट होने से बिजली कटौती रही। राधा कुंज, शंकर विहार, डीपी कॉलोनी, सत्यम एन्कलेव, राजकपाउंड, पंचशील कॉलोनी, चिपियाना बुजुर्ग, मानसरोवर पार्क में लगभग डेढ़ लाख आबादी रहती है। गुरुवार दोपहर तीन बजे बिजली गुल हो गई।स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के हेल्पलाइन नंबर और अधिकारियों को बिजली कटौती की सूचना दी। इसके बावजूद बिजली नहीं आ सकी। बिजली नहीं आने से लोग गर्मी में परेशान हो गए। रात करीब 12 बजे लोगों का गुस्सा फूट गया। वह बड़ी संख्या में एकत्रित होकर लालकुआं विद्युत उपके...