बरेली, सितम्बर 11 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के पीजी हॉस्टल व मेन हॉस्टल में बुधवार को पूरे दिन बिजली कटौती हुई। नियमित हो रही बिजली कटौती व बुधवार को पूरे दिन हुई कटौती से आक्रोशित हॉस्टल के छात्रों ने बुधवार देर रात कुलपति आवास का घेराव कर धरने पर बैठ गए। जानकारी पर पहुंच कुलसचिव ने छात्रों की समस्या का निस्तारण कराने के लिए प्रकरण की जांच कराने व जल्द जेनरेटर की लाइन डलवाने की बात कही। कुलसचिव ने गुरुवार को कुलपति से इस प्रकरण में बात करने का आश्वासन छात्रों को देकर शांत कराया। इसी बीच आपूर्ति बहाल हो जाने पर छात्र वापस लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...