पिथौरागढ़, मई 22 -- पर्यटन सीजन के बीच बिजली कटौती से कांग्र्रेसियों में रोष है। गुरुवार को कार्यकर्ताओं ने यूपीसीएल का पुतला जलाते हुए कहा कि आए दिन बिजली काटी जा रही है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी परेशान हैं। नगर के आंबेडकर पार्क के समीप कांग्रेस नगरध्यक्ष अश्वनी नपलच्याल व ब्लॉक अध्यक्ष भूपेंद्र थापा के नेतृत्व कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने यूपीसीएल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुतला जलाया। इस दौरान नरेंद्र सोनाल, महिराज गर्ब्याल, विक्रम पारीक, जीवन बिष्ट, ओपी वर्मा, सनी साहनी, रूप सिंह दानू, रामू रोकाया, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदा बिष्ट, इंद्रा धामी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...