बलरामपुर, जून 3 -- बलरामपुर संवाददाता। अघोषित बिजली कटौती से नाराज कांग्रेसियों ने बिजली विभाग कार्यालय का घेराव कर दिया। कांग्रेसियों ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देखकर विद्युत कटौती रोकने की मांग की है। नाराज कांग्रेसियों ने मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में करीब दो दर्जन से अधिक कांग्रेसी विद्युत विभाग पहुंच गए। बिजली कटौती से नाराज कांग्रेसियों ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि इस समय गर्मी का प्रकोप बढ़ा हुआ है वहीं बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। महामंत्री विनय मिश्र ने कहा कि लो वोल्टेज एवं बार-बार ट्रिपिंग से जनता परेशान है। बिजली विभाग कटौती से व्यापारी वर्ग काफी परेशान है। उन्होंने कहा ...