बेगुसराय, जुलाई 19 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। रानी- तीन पंचायत के वार्ड संख्या-11 स्थित महादलित बस्ती में पिछले करीब एक माह से बिजली गुल रखे जाने की शिकायत को लेकर आक्रोशित लोगों ने शनिवार को राष्ट्रीय उच्च पथ-28 को जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि उनकी बस्ती में पिछले करीब एक माह से विद्युत ट्रांसफार्मर जला पड़ा है। इस वजह से बिजली की आपूर्ति पूरी तरह ठप है। वार्ड संख्या-11 निवासी बिंदेश्वर राम, उमेश दास, श्याम दास, शिवाकांत भारती, विजय कुमार, रीता देवी, बिंदेश्वर दास, पिंकू देवी आदि ने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बछवाड़ा के जेई व अन्य कर्मियों से कई बार ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की गई किंतु उनकी ओर से अब तक यहां विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया। गांव में बिजली की आपूर्ति ठप रहने से इस भीषण गर्मी में भारी परेशान...