प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 16 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कस्बे के साथ ग्रामीण इलाके में रात और दिन में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। लोगों की परेशानी को लेकर नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार को एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा से मुलाकात की। नाराज अधिवक्ताओं ने एसडीएम को पत्र सौंपा। अधिवक्ताओं ने कहा कि बिजली कटौती में जल्द सुधार नहीं किया गया तो अधिवक्ता सड़क पर उतरकर बिजली निगम के खिलाफ अपना आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। अधिवक्ताओं के आक्रोश को देख एसडीएम ने एक्सईएन रूपेश कुमार से बात की। एक्सईएन ने शीघ्र ही रोस्टर के मुताबिक बिजली सप्लाई देने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी, रमेश पांडेय, संजय ओझा, पवन पांडेय, जीतेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...