चंदौली, जून 13 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी से बेहाल उपभोक्ताओं को बिजली भी खूब परेशान कर रही है। ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर फुंकने, तार जलने और फ्यूज उड़ने की समस्या जारी है। बुधवार की रात को भी पीडीडीयू नगर सहित जिले के कई कस्बों और बाजारों और ग्रामीण इलाकों में मनमाना कटौती हो रही है। जिससे उपभोक्ताओं का जीना मुहाल हो गया है। ग्रामीण इलाकेा में तो लगातार हो रही ट्रिपिंग से बिजली छह सात घंटे भी नहीं मिल पा रही है। जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है। बुधवार की रात पीडीडीयू नगर में चालीस फीट रोड से लेकर पटेल नगर, रवि नगर, पराहुपुर, पूर्वी बाजार, सुभाष नगर में भी ओवरलोड के चलते ट्रिपिंग हेाती रही। बीती रात में भी नगर सहित आसपास के इलाकों में ट्रांसफार्मर की लीड और तार जलने के चलते आपूर्ति ठप हो गई। वहीं कई जगहों पर फ्यूज उ...