मुरादाबाद, नवम्बर 25 -- क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो पा रहा है। नगर व क्षेत्र में दिन-रात अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। लगातार कटौती से व्यापारिक कार्य प्रभावित हो रहा है। शाम के वक्त कटौती की वजह से और भी दिक्कत बढ़ जाती है। सुबह सुबह बिजली आपूर्ति न होने से पेयजल की समस्या से उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ता हैं। बिजली ट्रिपिंग में लोकल फाल्ट से उपभोक्ताओं की मुश्किलें और बढ़ जाती है। शिकायत के बाद भी महकमें के जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं। उपभोक्ताओं की यह भी शिकायत है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते हैं। विभाग की लचर व्यवस्था से उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति सही से नहीं मिल पा रही है। विभाग की इस अव्यवस्था से जहां एक ओर आमजन परेशान है वहीं दूसरी ओर,व्यवसायी भी नाराज है। बिजली की इस आंख मिचौली से रोजमर्रा की ज...