धनबाद, मई 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता शहर में शनिवार की शाम आंधी-बारिश से बेहाल हुई बिजली व्यवस्था का असर शहरी जलापूर्ति योजना पर भी पड़ा है। रविवार को शहर के धोवाटांड़, गांधी नगर और बरमसिया जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रही। छुट्टी के दिन पानी आपूर्ति नहीं होने से इन क्षेत्रों के लोग परेशान रहे। बता दें कि शनिवार को आंधी-बारिश के दौरान पूरा शहर ब्लैकआउट हो गया था। आंधी-बारिश के कारण बिजली के तार-पोल आदि क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके कारण लोगों को देर रात तक अंधेरे में रहना पड़ा था। इससे भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की बिजली भी प्रभावित हुई थी। प्लांट को शनिवार दोपहर 3.40 बजे से रात 11 बजे तक बिजली नहीं थी। नतीजा जरूरत के अनुसार कम पानी साफ हो सका। पानी कम होने के कारण धोवाटांड़, गांधीनगर और बरमसिया में बनी जलमीनारों क...