एटा, मई 29 -- भीषण गर्मी में शहर के अंदर अब दिन में ही नहीं बल्कि रात-रात भर बिजली कटौती की जा रही हैं। वर्तमान में हो रही अंधा-धुंध बिजली कटौती ने पिछले कई सालों का रिकॉड को तोड़ दिया है। लोगों को अब ऐसा लगने लगा है, अब वह शहर में नहीं बल्कि देहात क्षेत्रों में रह रहे हैं। जहां बिजली आने जाने का समय ही बचा हैं। बुधवार रात शहर के मोहल्ला नई बस्ती, बारहबीघा, शिवगंज, प्रेमनगर, बापू नगर, सुनहरी नगर, राधा बिहार, भगीपुर, नगला प्रेमी, अवंतीबाई नगर, सुरेन्द्र नगर, सुल्तान नगर, साक्षी नगर, उद्देतपुर, नगला चिन्नी, नगला तेली, आनन्दपुरम, अतर सिंह नगर, गंगनपुर, लालपुर, नगला चंदन आदि मोहल्लों की बिजली रात 08 बजे से सुबह के चार बजे तक बाधित रही। करीब आठ घंटे सभी मोहल्लों की बिजली गुल होने से 4800 से अधिक घरों के लोग रातभर भीषण गर्मी से परेशान होकर जागत...