मुजफ्फरपुर, फरवरी 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में गुरुवार को बिजली चार से छह घंटे तक कटी रही। बिजली नहीं रहने से जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो गई। लोगों की दिनचर्या पर इसका सीधा असर पड़ा। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों और सुबह कार्यालय जानेवाले लोगों को हुई। सुबह आठ बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक माड़ीपुर पीएसएस से जुड़े रेवा रोड फीडर के इलाकों में बिजली कटी रही। इसका असर इमली चट्टी, महेश बाबू चौक, जूरन छपरा मेन रोड, रोड नंबर एक, दो, तीन और चार के अलावा डीएम आवास, जिला परिषद मार्केट, सरकारी बस पड़ाव सहित माड़ीपुर व अन्य इलाकों में रहा। बिजली कटने का कारण विभाग ने रेलवे द्वारा माड़ीपुर ओवरब्रिज के पास 33 हजार की लाइन चार्जिंग को लेकर शटडाउन लेना बताया है। वहीं एमआईटी पीएसएस से जुड़े एमआईटी फीडर 1 में भी विभा...