गाज़ियाबाद, मई 12 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन में सोमवार को वसुंधरा, इंदिरापुरम और शालीमार गार्डन के कई इलाकों में चार घंटे तक बिजली गुल रही, जिससे गर्मी में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजनेस प्लान के तहत जोन तीन में निरंतर कराए जा रहे मरम्मत कार्यों के बावजूद बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा। आए दिन लोगों को बिजली ट्रिपिंग और कटौती का सामना करना पड़ रहा है। बिजली गुल होते ही, घर के कूलर और एसी बंद हो जा रहे है। इंदिरापुरम निवासी रोहन कुमार ने बताया कि सोमवार को दोपहर 12 बजे बिजली चली गई और तीन घंटे तक कोई सूचना नहीं दी गई। बिजली न होने के कारण कूलर और पंखे भी नहीं चल सके। शालीमार गार्डन निवासी इमरान ने बताया कि रविवार रात 11 बजे से बिजली ट्रिपिंग होती रही, जिसके चलते इनवर्टर भी डाउन हो गए। ऊर्जा निगम के हेल्पलाइन नंब...