मथुरा, अप्रैल 24 -- एक तो गर्मी का भीषण प्रकोप, ऊपर से विद्युत विभाग द्वारा लगातार की जा रही बिजली की कटौती हर किसी को प्रभावित कर रही है। शहर का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है, जहां बिजली कटौती नहीं हो रही है। लगातार बढ़ती जा रही बिजली की कटौती से त्रस्त होकर बुधवार को उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने एक बैठक की। अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी ने कहा कि पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के मंत्री कार्यकाल में बिजली की कटौती न के बराबर होती थी। जब वे ऊर्जा मंत्री बने तो प्रदेश में ऐसा ऊर्जा का संचार हुआ कि इनवर्टर बिकने बंद हो गए थे। जनता आज भी उनका कार्यकाल याद करती है। लेकिन वर्तमान में जनता बिजली कटौती से त्रस्त है। दिन में दस बार तो रात में दस बार लाइट का जाना तय है। जिससे व्यापारी परेशान हैं। काम धंधे नह...