सिद्धार्थ, जुलाई 30 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचल में बेहतर बिजली सप्लाई देने का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। दिन हो या रात हर समय बिजली फाल्ट हो रही है। इससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के अधिकतर वार्डों में बिजली फाल्ट की समस्या से लोग परेशान हो गए हैं। यह समस्या तेज हवा के चलने के दौरान तारों के एक-दूसरे से सटने से होने वाली स्पार्किंग से हो रहा है, बावजूद जिम्मेदार अंजान बने हैं। कस्बा क्षेत्र में सुबह से रात एक बजे तक बिजली आने और जाने का सिलसिला बना रहता है। उसके बाद किसी तरह लोग सो जाते हैं। बिजली कब आती और जाती है किसी को नहीं पता चलता। जबकि नगर के वार्डों में पुराने तार बदल कर नए तार लगाएं जा रहे हैं, उसके बाद भी बिजली फाल्ट की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही ह...