हरिद्वार, जनवरी 21 -- ऊर्जा निगम ने बुधवार को उपसंस्थान औद्योगिक क्षेत्र के न्यू टिबड़ी फीडर पर मरम्मत के काम किए। मरम्मत काम के लिए दिन में सात घंटे तक की बिजली कटौती हुई। इस दौरान क्षेत्र की करीब छह हजार की आबादी को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी। दिन में लोगों के जरूरी काम प्रभावित हो गए। बुधवार को ऊर्जा निगम ने उपसंस्थान औद्योगिक क्षेत्र के न्यू टिबड़ी फीडर पर कंडक्टर को बदलने का काम किया। मरम्मत काम के लिए न्यू टिबड़ी फीडर को सुबह 10 बजे बंद किया गया। काम पूरा होने के बाद शाम पांच बजे फीडर से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारु हुई। दिन में सात घंटे की बिजली कटौती के कारण लोगों के जरूरी काम प्रभावित हो गए। इस दौरान क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी, औद्योगिक क्षेत्र, फारेस्ट कॉलोनी, भभूतावाला बाग, टिबड़ी, संजय नगर, लौधामंडी, इंद्रा बस्ती, वाटर वर्क्स ...