लातेहार, मई 18 -- बेतला, प्रतिनिधि। उमसभरी गर्मी के इस मौसम में लगातार अघोषित बिजली की कटौती से लोगों का हाल-बेहाल है। दिन-रात बिजली के घंटों गुल रहने से लोग भीषण गर्मी से त्राहि-त्राहि करने लगे हैं। खासकर इससे छात्र-छात्राओं से लेकर कारोबारी-किसान और आमजन बुरी तरह प्रभावित हैं। बिजली के बिना पंखा,एसी,कूलर,फ्रीज तो बंद हैं ही, जलापूर्ति पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। मोटर नहीं चलने के कारण पानी के अभाव में लोगों को अपनी प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। नतीजतन विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा उबाल पर है।वहीं बिजली विभाग के मनमानी और तानाशाही रवैये के खिलाफ सड़कों पर उतरने के लिए अब ग्रामीण गोलबंद होने लगे हैं। इसबारे में बरवाडीह पूर्वी जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त नहीं किए ...