आजमगढ़, दिसम्बर 20 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत उपकेंद्र बरदह से विगत एक सप्ताह से जारी बिजली कटौती ने किसानों और आम उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है। कड़ाके की ठंड के बीच गेहूं की पहली सिंचाई का समय चल रहा है। समय पर बिजली न मिलने से किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। सिंचाई के लिए भीषण ठंड में खेत में रात गुजारने के लिए विवश हैं। कई किसान डीजल इंजन का सहारा लेकर फसलों की सिंचाई कर रहे हैं। जिससे लागत भी बढ़ गई है। बिजली संकट का असर खेती के साथ-साथ दुकानों, लाइब्रेरी और घरेलू कार्यों पर भी साफ दिखाई दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...