हरिद्वार, अप्रैल 12 -- पथरी के कई गांवों में तीन से चार घंटे तक बिजली कटौती की जाती है। शनिवार को सुबह आठ बजे से पूरे क्षेत्र की बिजली दिनभर गुल रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा भट्टीपुर फीडर से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे लगभग दो लाख की आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को पथरी व भट्टीपुर से जुड़े लधनपुरा, घिस्सुपुरा, अम्बुवाला, पथरी विस्थापित, पुरुषोत्तम नगर, पदार्था, वन गुर्जर बस्ती, रानीमाजरा, टिकोला, डोबनगर, घोसीपुरा, शाहपुर, धारीवाला, बादशाहपुर, नसीरपुर कलां, कुंडी, चांदपुर में शनिवार सुबह आठ बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...