हरदोई, दिसम्बर 3 -- टड़ियावां। 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र इटौली से रोजाना सुबह होने वाली बिजली कटौती ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है। सर्द मौसम में सुबह के समय बिजली न रहने से लोगों के घरों में लगे विद्युत उपकरण ठंडे पड़े रहते हैं। इससे दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पहले निर्धारित शेड्यूल के अनुसार दो से ढाई घंटे आपूर्ति देने के बाद बिजली काटी जाती थी, लेकिन अब सुबह छह बजे के आसपास रोस्टिंग शुरू होने के बाद कई बार देर शाम तक बिजली नसीब नहीं होती। ऊपर से बार-बार फॉल्ट और शटडाउन की वजह से स्थिति और खराब हो जाती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि बिजली कटौती पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही की जाए, ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। एसडीओ एसएन प्रसाद ने बताया कि स्थानीय स्तर पर नहीं बल्कि 33 केवी मेन ...