गोरखपुर, जुलाई 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता पिछले वर्षों में बिजली आपूर्ति में सुधार से इन्वर्टर-बैटरी का कारोबार मंदा हो गया था। कारोबार से जुड़े तमाम लोग सोलर पैनल के धंधे में शिफ्ट हो चुके हैं। लेकिन इस वर्ष एक बार फिर उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती ने इन्वर्टर-बैटरी के कारोबार को बूस्टर डोज दे दिया है। पिछले दो साल की तुलना में इस बार इन्वर्टर-बैटरी की बिक्री में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी दिख रही है। कमर्शियल जनरेटर की मांग भी बढ़ी है। शहर में फोरलेन, सिक्स लेन, फ्लाईओवर से लेकर ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर विभाग द्वारा बिजली कटौती शेड्यूल की जा रही है। इसके साथ ही बिजली की बढ़ी मांग के बीच ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं और फाल्ट भी हो रहा है। ऐसे में चार से पांच घंटे की कटौती के बीच उबल रहे लोग इन्वर्टर-बैटरी खरीदने को मजब...