श्रावस्ती, जून 19 -- लक्ष्मनपुर, संवाददाता। जिले में गर्मी और उमस से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। ऊपर से बिजली कटौती लोगों को खूब रुला रही है। अनियमित बिजली कटौती से आजिज लोगों ने देर रात विद्युत उपकेन्द्र का घेराव कर प्रदर्शन किया। विकास क्षेत्र सिरसिया में स्थित विद्युत उपकेन्द्र लक्ष्मनपुर बाजार से अनियमित तरीके से बिजली कटौती की जा रही है। लोगों को ठीक से आठ घंटे भी बिजली नहीं मिलती। लगातार हो रही बिजली कटौती से आक्रोशित दर्जनों लोगों ने बुधवार रात विद्युत उपकेंद लक्ष्मनपुर का घेराव किया। साथ ही बिजली उपकेन्द्र के बाहर प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने बिजली विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान बिजली कर्मचारियों ने लोगों को अपनी समस्या बताते हुए समझाबुझा कर शांत कराया। लोगों ने कहा कि बिजली विभाग की ओर से...