लखीमपुरखीरी, जून 23 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। भीषण गर्मी में लो वोल्टेज और ट्रिपिंग ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मोहल्ला पटेल नगर के उपभोक्ता इस समस्या से खासे परेशान हैं। जिसे लेकर उनका आक्रोश बढ़ गया और उन सब ने सोमवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर हंगामा काटा। हालत यह है कि बिजली आपूर्ति रहने के दौरान भी उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। उपभोक्ता मोबाइल चार्जिंग से लेकर पानी तक के लिए तरस रहे हैं। जिससे नाराज दर्जनों महिला पुरूष उपभोक्ताओं ने विद्युत उपखण्ड पहुंचकर एसडीओ का घेराव कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। मोहल्ला पटेल नगर निवासी विनोद राठौर, पूजा वर्मा, दयाशंकर, जितेन्द्र वर्मा, महेन्द्र वर्मा, रोशन वर्मा आदि ने लो वोल्टेज की समस्या को लेकर एसडीओ कार्यालय का घेराव किया। उपभोक्ताओं का कहना है कि कम वोल्ट...